सहारनपुर, जुलाई 14 -- मिर्जापुर। पहाडो पर रूक रूककर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की नदियां एक बार फिर उफन आयी। खुवासपुर नदी में आये नदी के तेज बहाव से जहां भारी कटाव हुआ वहीं नदी के बीच से गुजर रही बिजली की लाईन के पोल गिर पडे और बिजली की लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी। नदियों में तेज बहाव के कारण मिर्जापुर जसमौर मार्ग व मिर्जापुर पाडली ग्रन्ट मार्ग नदियों में आये तेज उफान के कारण घण्टो बाधित रहा। पहाडो पर हो रही रूक रूककर मूसलाधार बारिश के चलते सोमवार की देर शाम शिवालिक पहाडियो से निकलने वाली खुवासपुर, पजना, पाडली ग्रन्ट व शाहपुर गाडा आदि नदियों में फिर भयंकर पानी आया। जिसके चलते घण्टो इस नदी से जुडे गांवो का सम्पर्क एक दूसरे से कटा रहा और लोगो को पानी उतरने का इन्तजार करना पडा। खुवासपुर नदी में आये पानी से जहां भारी कटाव हुआ वहीं नदी ...