बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलरामपुर के नेतृत्व में गुरुवार को बाढ़ आपदा पर आधारित राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन जिले के तीनों तहसीलों में किया गया। पूर्वाभ्यास के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन तहसील सदर के राप्ती नदी स्थित सिसई घाट पर हुआ। जहां पर डीएम पवन अग्रवाल व आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ तथा फ्लड पीएसी की टीम ने पूर्वाभ्यास किया। टीम ने नाव पलटने से डूब रहे लोगों को बचाने तथा बाढ़ पानी से टापू में घिरे ग्रामीणों को सकुशल निकालने का अभ्यास किया गया। इसी तरह से अलग-अलग क्षेत्रों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बाढ़ से बचाव के पूर्वाभ्यास के दौरान कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई में स्टेजिंग एरिया बनाया गया। सिसई घाट पर राप्ती नदी में व्यक्तियों के डूबने की सूचना जिम्मेदार...