इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- फोटो 22 यमुना में वृद्ध की तलाश करते थानाध्यक्ष जगदीश भाटी। चकरनगर, संवाददाता। नीमाड़ाड़ा गांव में यमुना नदी में नहाते समय डूबे वृद्ध का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। स्थानीय गोताखोरों, सैंक्चुअरी विभाग की मोटर बोट और पुलिस की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक नदी से कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार दोपहर भरेह थाना क्षेत्र के 70 वर्षीय रामरतन निषाद नहाते समय नदी में डूब गए थे। वहां मौजूद लोगों के अनुसार अचानक उनका पैर फिसलने या तेज बहाव वाले हिस्से में चले जाने की आशंका जताई गई थी। डूबने के बाद वृद्ध कुछ ही क्षणों में पानी में लापता हो गए। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन तेज करने के निर्देश दिए थे। रविवार सुबह सैंक्चुअरी की वोट से थानाध्यक्ष...