बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोनावां गांव निवासी 50 वर्षीय टेकन रविदास मंगलवार की शाम से लापता हैं। उनके बेटे नीतीश कुमार ने बताया कि देर रात तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गयी। नदी किनारे उनकी चप्पल और गमछा मिला है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर सीओ पूजा कुमारी व थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। बुधवार की शाम तक उनका पता नहीं चल पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...