मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- एक दिन पूर्व दोस्तों के साथ नदी में मछलियां पकड़ने गए फिरोज का शव शनिवार सुबह स्थानीय गोताखोरों ने परिजनों की मदद से नदी से बरामद कर लिया है। शव मिलने पर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों ने पुलिस से शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की बात कही,जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उत्तराखंड के जसपुर थाने के गांव रायपुर का रहने वाला 45 वर्षीय युवक फिरोज अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार को सुरजन नगर क्षेत्र के बलिया गांव के पास नदी में मछली पकड़ने के लिए आया था।जहां मछली पकड़ने के लिए नदी में उतरने के बाद फिरोज गहरे कुंड में फंस कर लापता हो गया। शनिवार की सुबह फिरोज के परिजन गोताखोरों को अपने साथ लेकर फिर से नदी पर पहुंचे,नदी में जाल डालकर उसकी तलाश की। लगभग एक घंटे की ...