पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्नान करने गए सौरा नदी में गए युवक की 24 घंटे बाद लाश बरामद की गई है। वह स्नान करने के दौरान नदी में डूब गया था। घटना सदर थाना के कालीबाड़ी चौक स्थित एक निजी स्कूल के समीप की है। बताया जा रहा है कि युवक कटिहार जिले का है। वह सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपने ससुराल में रह रहा था। मंगलवार शाम वह सौरा नदी में गया था। अचनाक गहरे पानी मे जाकर डूब गया। उसकी खोजबीन की जाने लगी। परन्तु मंगलवार को उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार शाम को गोताखोरो ने नदी के गहरे पानी से उसका शव निकाला। सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि युवक मंगलवार को डूब गया था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर गई है। .................................... टोटो का चार्जर चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार बनमनखी संवाद सूत्र। टो...