मुरादाबाद, अगस्त 7 -- क्षेत्र के ग्राम बंदे वाली मंडैयो के रहने वाले राजवीर सिंह का लगभग 25 वर्षीय पुत्र सौरभ उर्फ विक्की गांव के पास बह रही डूंडा नदी में बुधवार की शाम को बह गया था। गुरुवार की शाम तक तलाश करने पर भी वह नहीं मिला। गुरुवार की शाम को इस हादसे की जानकारी लेने पीड़ित परिवार के गांव ठाकुरद्वारा से उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रुद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। यहां पहुंच कर अधिकारी पीड़ित परिवार से मिले तथा पीड़ित परिवार में राजवीर सिंह ने अपने पुत्र सौरभ उर्फ विक्की को तलाश करने का अधिकारियों से आग्रह किया। राजवीर सिंह ने अपने पुत्र सौरभ उर्फ विक्की के नदी में बह कर लापता होने की तहरीर उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...