रामपुर, अक्टूबर 8 -- नदी में डूबे कोतवाली क्षेत्र के क्योरार गांव निवासी वृद्ध का शव मीरगंज थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है। मृत्यु की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। क्योरा गांव निवासी 65 वर्षीय हामिद गांव के ही हनीफ के साथ शाहबाद तहसील क्षेत्र स्थित गंगापुरशर्की के समीप बहने वाली रामगंगा नदी में सोमवार की सुबह 10:00 बजे मछली पकड़ने के लिए गए थे। वहां मछली पकड़ते समय 10:30 बजे उनका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में गिर गए। उन्हें पानी में डूबता देख हनीफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। खेतों पर मौजूद ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे वृद्ध पानी में डूब चुके थे। हनीफ की सूचना पर मृतक का पुत्र शमसुद्दीन और अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों के साथ ग्रामीणों ने नदी के पानी में वृद्ध की खोजबीन शुरू कर दी। प्रयास करने के बावजूद भी व...