रामपुर, सितम्बर 13 -- बुधवार को क्षेत्र के नानकार गांव निवासी 50 वर्षीय पूरन कोसी नदी में बह गए थे। वह भैंसों के साथ कोसी नदी को पार कर रहे थे। जानकारी के बाद मौके पर परिवार के लोगों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू टीम को बुला लिया था। वहीं, रेस्क्यू टीम लगातार बुजुर्ग की तलाश कर रही है। तीन दिन गुजराने के बाद भी बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया बुजुर्ग का पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...