सिमडेगा, अक्टूबर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शंख नदी में डूबे बच्चे समक्ष साहु की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी भी शंख नदी के तट में पहुंचकर बच्चे को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ चर्चा की है। डीसी और एसपी ने कहा कि एनडीआरएफ के टीम पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है। वहीं एनडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे की तलाश में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक घटना के 96 घंटे बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...