नवादा, जुलाई 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गया की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने नवादा में डूबे दो लड़कों के शव मंगलवार को अलग-अलग जगहों से बरामद किया। इनमें से एक का शव सुबह करीब 09 बजे मिर्जापुर से तकेयापर जाने वाले मार्ग पर खुरी नदी से बरामद किया गया। जबकि दूसरे का शव मिल्लत कॉलोनी व लूटन बिगहा के बीच शोभिया नदी से शाम करीब 4:45 बजे बरामद किया गया। मृतकों में तकेयापर के एजाज खान उर्फ अनवर का 14 वर्षीय पुत्र रेहान व भदौनी गुलजारबाग के मो. मुस्तफा का 18 वर्षीय बेटा मो. इम्तेयाज उर्फ कारू शामिल हैं। सुबह करीब 6:30 बजे पहुंची एसडीआरएफ की दो टीमें नाव लेकर पहले खुरी नदी में उतरी और दो घंटे में रेहान का शव बरामद कर लिया। जबकि इम्तेयाज का शव काफी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे बरामद किया गया। दोनों जगहों पर बुंदेलखंड के...