सिद्धार्थ, मई 10 -- सिद्धार्थनगर। लोटन कोतवाली क्षेत्र के मोतियापुर गांव के पास से नहीं कूड़ा नदी में नहाने के दौरान डूबे दो सगे भाइयों का दूसरे दिन शनिवार को भी सुराग नहीं मिल पाया है। तलाश जारी है। नेतवर गांव निवासी 18 साल का जमाल पुत्र फिरोज व उसका छोटा भाई 16 वर्षीय शहीद शुक्रवार शाम छह बजे नदी में नहाने के दौरान डूब गए थे। शनिवार को भी दोनों का सुराग नहीं मिल सका। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...