हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता कौनहारा घाट स्थित श्मशान घाट से 300 मीटर दूर दियारा के पास मंगलवार की शाम बरामद अधेड़ महिला और पुरुष के शव की शिनाख्त बुधवार की सुबह उनके बेटों ने की। मरने वाले दोनों पति-पत्नी गोरौल थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव निवासी 65 वर्षीय अर्जुन पंडित एवं उसकी 63 वर्षीय पत्नी शैल देवी थीं। कोनहारा घाट पर दोनों लोगों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। मृतक के पुत्र ने मुकेश कुमार ने सदर अस्पताल में मीडिया कर्मियों से बताया कि मंगलवार की सुबह डॉक्टर को दिखाने और गंगा स्नान करने की बात कहकर मेरे माता-पिता घर से निकले थे। देररात तक जब वे लोग घर नहीं लौटे तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से हमलोगों को पता चला कि एक महिला और एक पुरुष का शव नारायणी नदी से बरामद किया गया ह...