सीवान, मई 26 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव के समीप शनिवार की शाम सरयू नदी में पशुओं को दियारा से लेकर वापस लौटने के दौरान वृद्ध सरयू नदी में डूब गया। पहचान दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग गांव निवासी राजित चौधरी (60) वर्ष के रूप में हुई है। रविवार को छपरा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सुबह से ही नदी में शव बरामदगी के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया। हालांकि, संवाद प्रेषण तक नदी से शव को बरामद नहीं किया गया है। परिजनों का कहना था कि रोज की तरह वह पशुओं को दियारा से लेकर डुमरहर गांव के समीप घाट से निकल रहा था। लेकिन, जब वह गहरे पानी में पहुंचा तो डूबने लगा, जहां उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट के समीप कृषि कार्य कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। उसे बचाने का प्रयास किया। सरयू नदी में उसे ढूंढने के लिए आसपास के ग्रामीण और ...