कौशाम्बी, अगस्त 5 -- दोस्तों के साथ नहाते वक्त ससुर खदेरी नदी में समाए सरायअकिल के बैरगांव निवासी किशोर की लाश मंगलवार सुबह करीब 19 घंटे बाद उतराती मिली। एसडीआरएफ ने रात को लगभग तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया था। मंगलवार को शव उतराया मिला। लाश देख परिवारीजन दहाड़े मारकर रो पड़े। बैरगांव निवासी श्यामबाबू किसान हैं। सोमवार की दोपहर उनका 14 वर्षीय बेटा साजन पड़ोस में रहने वाले दो दोस्तों के साथ गांव के बाहर ससुर खदेरी नदी की ओर गया था। वहां अन्य युवकों को नहाता देख वह और उसके दोस्त भी नहाने लगे थे। इस दौरान पैर फिसलने से साजन गहरे पानी में समा गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने विभाग से सम्बद्ध गोताखोरों को लगाकर किशोर की तलाश कराने का प्रयास किया था। कामयाबी नहीं मिलने पर एसडीआरएफ बुलाई गई थी। टीम ने रात को...