प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 14 -- जेठवारा/वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोस्तों संग बकुलाही नदी में नहाते समय बुधवार दोपहर जेठवारा-मऊआइमा की सीमा पर थम्मन का पुरवा में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लग सका। प्रयागराज से आई एनडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन भी तलाश की। इस दौरान मानधाता इलाके में एक दूसरे युवक का शव मिल गया। वह भी जेठवारा इलाके में अपने मामा के घर आया था, लेकिन लोगों को उसके नदी में डूबने की जानकारी नहीं थी। जेठवारा थाना क्षेत्र के कनैलन का पुरवा कुटिलिया निवासी रामकृष्ण का 17 वर्षीय बेटा रोहित उर्फ ननके सोमवार शाम थाना क्षेत्र के ही नंदा का पुरवा कटरा गुलाब सिंह निवासी ओमप्रकाश के घर आया था। वह बुधवार अपराह्न करीब दो बजे बकुलाही नदी में गांव के पास ही मऊआइमा के थम्मन का पुरवा के पास नहाने चला गया। नदी में बने डैम के पास सभी एक ...