देवरिया, जुलाई 7 -- रामपुर कारखाना,देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। छोटी गंडक नदी में डूबे किशोर का शव एनडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन बरामद कर लिया। दोस्तों को बचाने में वह खुद डूब गया था। मौत की जानकारी मिलते ही दोनों गांव में कोहराम मच गया। महुआडीह थाना क्षेत्र के सहोदर पट्टी गांव निवासी रेसान (14) पुत्र इरफान की ननिहाल रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव में है। वह तीन दिन पहले गांव आया था। शनिवार को छोटी गंडक नदी में स्नान करने गए उसके दोस्त डूबने लगे। दोस्तों को बचाने वह भी नदी में कूद गया। दोस्त को वह बचाने में सफल रहा, लेकिन खुद गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने गांव जाकर मामले की जानकारी दी। मौके पर रामपुर कारखाना पुलिस भी पहुंची। देर रात तक तलाशी अभियान चला लेकिन किशोर को बरामद नहीं किया जा सका। इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज ने नदी...