दरभंगा, नवम्बर 8 -- बहेड़ी। स्थानीय थाना क्षेत्र की अटहर दक्षिणी पंचायत के बलाट गांव स्थित कमला नदी में गत दिनों डूबे रंजय राम के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार का शव शानिवार की सुबह छह बजे पानी में उपलाता मिला। इसके बाद लाश को पानी से बाहर निकाला गया। बता दें कि इस घटना के बाद लगातार तीन दिनों से सीओ धनश्री बाला की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम पानी में शव की तलाश कर रही थी, लेकिन वह नहीं मिल पाया। तीन दिनों से पानी के अंदर फूलने के बाद शनिवार की सुबह पानी में शव उपलाते हुए देखा गया। सत्यम की लाश मिलते ही उसके माता-पिता व दादा सहित अन्य परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मौके पर राजस्व कर्मचारी विमलेश कुमार भी मौजूद थे। ज्ञातव्य हो कि गत बुधवार की रात सामा-चकेवा के वि...