बरेली, मई 5 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। नहाते समय बहगुल नदी में डूबे एमबीबीएस के छात्र का शव गोताखोरों ने दूसरे दिन नदी से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है । राजश्री मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे सनी देव पुत्र महिपाल निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा और आराध्य मिश्रा पुत्र अवनीश कुमार मिश्रा निवासी गोरखपुर साथी के साथ शनिवार की शाम को कस्बा में समान खरीदने के लिए गए थे। लेकिन वह अन्य छात्रों के साथ पिपरिया गांव के पास बहगुल नदी में नहाने चले गए। चारों छात्र नदी में जिस स्थान पर नहाने घुसे वहां पानी गहरा था। गहरे पानी में जाने पर चारों छात्र डूबने लगे। दो छात्र तैरकर निकल आए। नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने डूब रहे आराध्य मिश्रा को बाहर निकाल लिया। लेकिन सनी ...