आजमगढ़, जुलाई 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में बुधवार की सुबह गांगी नदी के किनारे लापता 38 वर्षीय महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से उसकी मौत होने की पुष्टि हुई। उसका लापता पति भी घर लौट आया है। देवगांव कोतवाली के चेवार पूरब गांव निवासी 38 वर्षीय प्रमिला पत्नी भोनू वनवासी मंगलवार की सुबह 10 बजे घर से निकली थी। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। मजदूरी कर पति दोपहर में घर पहुंचा। वह पत्नी की तलाश में घर से निकल गया। महिला का मायका पास में ही जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में गांगी नदी के दूसरे किनारे पर है। प्रमिला के लापता होने पर उसके मायके के लोग भी उसे तलाश रहे थे। प्रमिला अक्सर नदी पारकर पगडंडी के रास्ते अपने मायके जाती थी। उसका भाई राजेश बुधवार की सुबह तलाश...