समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनियां सूर्यकंठ गांव में शुक्रवार की सुबह जमुआरी नदी से एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के वार्ड 38 निवासी देवनारायण साह (80) के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार बुजुर्ग गुरुवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। काफी खोजबीन के दौरान नदी किनारे उनका चप्पल और लोटा मिला। इसके बाद गुरुवार को दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने भी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में बुजुर्ग के शव को तैरते देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट...