देवरिया, अप्रैल 23 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बद छह घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवकलपुर गांव निवासी नितेश सिंह (20) पुत्र रामसनेही सिंह मंगलवार की देर शाम अपने गांव के लड़कों के साथ राजघाट नदी किनारे गया था। उसी दौरान गहरे पानी में वह डूब गया। साथ गए अन्य युवकों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। युवक का चप्पल वही किनारे पड़ा था। इसी बीच पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और नाव तथा ग्राम प्रधान रणजीत सिंह सहयोग से जनरेटर लगाकर नदी के किनारे युवक की तलाश करने लगी। मंगलवार की रात करीब 12 बजे नितेश का शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। युवक की मौत की सूचना ...