बांका, सितम्बर 11 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र के नावाडीह नदी घाट पर बुधवार की सुबह स्नान व शौच के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरी कसवावसिला पंचायत के पिपरा गांव निवासी रघुनाथ कोल के 19 वर्षीय पुत्र दिलीप कोल के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार दिलीप रोजाना की तरह सुबह नदी घाट गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब दिलीप नहीं मिला तो उसके पिता स्वयं नदी की ओर गए। तभी उन्होंने बेटे का शव नदी में तैरता देखा। पिता और गांव के ही श्यामसुंदर यादव ने मिलकर शव को बाहर निकाला।घटना की सूचना गांव के ही आवास सहायक ब्रह्मदेव यादव ने सुईया पुलिस को दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष कन्हैया झा, अवर निरीक्षक आकाश आर्यन और सहायक अवर निरी...