जहानाबाद, अगस्त 16 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर बेलदरिया टोला में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव के 60 वर्षीय अर्जुन बिन्द की मौत मुहाने नदी में डूबने से हो गई। परिजनों के अनुसार अर्जुन बिन्द गुरुवार की सुबह रोज़ की तरह घर से निकले थे। लेकिन देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों को चिंता हुई। शुक्रवार सुबह गांव के लोग खोजबीन में जुट गए। ग्रामीणों को अंदेशा था कि अर्जुन शौच के लिए नदी किनारे गए होंगे और बालू निकाले जाने से बने गहरे गड्ढे में पैर फिसलने से डूब गए होंगे। लगातार तलाश के बाद ग्रामीणों ने उनकी लाश नदी किनारे एक झाड़ी में फंसी हुई देखी। इसके बाद लोगों ने शव को बाहर निकाला और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुं...