गया, जुलाई 7 -- रामडीह गांव में रविवार को मोरहर नदी में डूबने से मुन्ना चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। बालू खनन से बने गड्ढे में डूबने से हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक है। घटना की सूचना पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए तत्काल आर्थिक सहायता भी दी। पूर्व मुखिया ज्योति रंजन, चंद्रशेखर आजाद आदि रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि बालू खनन के गड्ढों को भरा जाए ताकि भविष्य में हादसे न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...