भभुआ, अगस्त 4 -- मवेशियों को लेकर गांव से पश्चिम कोरा नदी की ओर गया था चराने रविवार की रात नौ बजे नदी से किशोर का निकाला, मृत पाया गया (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पतलोइयां गांव के एक किशोर की मौत कोरी नदी में हो गई। मृतक 14 वर्षीय नीतेश कुमार पतलोइयां गांव निवासी दिलीप यादव का एकलौता पुत्र था। थाना के मुंशी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नीतेश रविवार को मवेशी चराने के लिए गया था। वह पानी तैरना नहीं जानता था। मवेशियों को चराने के दौरान वह किसी तरह नदी के पानी में गिर गया, जिससे उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। नदी किनारे उसके कपड़े को देखकर ग्रामीण ने नदी में उसकी तलाश करने लगे। काफी मशक्कत के बाद रात 9:00 बजे उसे नदी से निकाला गया। लेकिन, वह मृत पड़ा था। सूचना पर पहुंचे...