पूर्णिया, अगस्त 3 -- मीरगंज, एक संवाददाता । रानीगंज थानाक्षेत्र के पचीरा निवासी बिपिन मरांडी का 9 वर्षीय पुत्र पवन मरांडी की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने परिजनों के साथ ममेरी बहन की शादी में शामिल होने मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मोहना टोला वार्ड स्थित ननिहाल आया था। शुक्रवार की शाम वह कुछ बच्चों के साथ स्नान करने लिबरी नदी घाट की ओर गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मीरगंज थाना को दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ....खुशियों की देहरी पर मातम का मंजर: मृतक के ममेरी बहन की शादी एक अग...