गढ़वा, अप्रैल 24 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत चंदली गांव स्थित डोमनी नदी में नहाने के क्रम में कुड़ैसवा घाट पर डूबने से बैतरी गांव की बच्ची की मौत हो गई। गांव निवासी कुलदीप राम की 11 वर्षीया बेटी सुषमा कुमार गांव के अन्य बच्चियों के साथ नहाने गई थी। नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में डूब गई। जबतक उसे बाहर निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो गई थी। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैतरी में छठी कक्षा की छात्रा थी। वहीं साथ गई एक अन्य बच्ची को बचा लिया गया। परिजनों ने बताया कि सुबह नौ बजे गांव की बच्चियां नहाने निकली थीं। करीब 11 बजे सुषमा कुमारी और साथ गई कईल चौधरी की बेटी सृष्टि कुमारी नहाने के दौरान डूबने लगी। उन्हें डूबता देखकर साथ गए बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। बच्चों की आवाज सुनकर गांव के गोपाल मेहता दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। बिना देरी ...