भभुआ, अगस्त 8 -- एसडीआरएफ की टीम ने नदी में घंटों चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन घटना स्थल पर अधिकारी करते रहे कैंप, रोते रहे पीड़ित परिजन (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र सबार गांव के नाथ बाबा के पास दुर्गावती नदी में डूबने के 24 घंटे बाद भी युवक नहीं मिल सका। जबकि एसडीआरएफ की टीम द्वारा शुक्रवार को नदी में उसकी काफी देर तक खोजबीन की गई। इधर, डूबे युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि गुरुवार को नाथ बाबा के पास नदी पार करने के दौरान कृष्ण कुमार शर्मा डूब गया था। दुर्गावती नदी में पानी की धार तेज रहने की वजह से तत्काल नदी में उतरकर उसकी तलाश नहीं की जा सकी थ। इस बात की सूचना सीओ अनु कुमारी को देने पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। एसडीआरएफ टीम के हवलदार फैयाज अहमद खान ने बताया कि पटना के बिहटा ...