गोरखपुर, जुलाई 23 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र के मलांव चंदा घाट के पास राप्ती नदी 13 जुलाई की शाम को डूबकर हुई मौत के मामले में मुख्य आरोपित चंद्रेश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजवा दिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पुरानी रंजिश में कुछ मनबढ़ युवकों ने कतरारी गांव निवासी अक्षय भारती और उसके ममेरे भाई अंगद भारती को घेर कर बुरी तरह से मारा पीटा था। इस दौरान दोनों युवक ने जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे। अंगद किसी तरह से बाहर आ गया पर अक्षय की डूबने से मौत हो गई थी। अक्षय पांच बहनों का इकलौता भाई था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अक्षय की मां तोता देवी ने बेलीपार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि चंद्रेश गुप्ता व चंदन गुप्ता पुत्र रा...