भभुआ, जुलाई 20 -- पेज तीन की खबर नदी में डुबने से दस वर्षीय किशोरी की मौत अधौरा। थाना क्षेत्र के चाया गांव के पूरब नदी में रविवार की सुबह स्नान करने गयी दस वर्षीय किशोरी की डुबने से मौत हो गयी। मृतका दस वर्षीय पार्वती कुमारी अधौरा थाना क्षेत्र के चाया गांव के नन्दलाल सिंह खरवार की पुत्री बतायी गयी है। घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त बच्ची घर से कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए गांव से पुरब लगभग दो किलोमीटर दूर पहणी नदी के पास स्नान करने गई थी। इसी क्रम में पार्वती कुमारी गहरे पानी में चली गई। उसे डूबते हुए देख और बच्चे घर के तरफ भाग परिजनों को सूचना दिया। तब अभिभावक ग्रामीण नदी के तरफ दौड़े परन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों नें अधौरा थाना को सुचित किया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दी। परिजनों ...