बांका, जुलाई 18 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि कांवरिया पथ धौरी और कुमरसार के बीच बहती बदुआ नदी का जल स्तर घटते ही कुमरसार धौरी गेट कांवरिया पथ पुनः चालू हो गया है। जिससे कांवरियों को राहत मिली है। जबकि दुकानदारों के चेहरे पर छाई मायूसी दूर हुई है। विदित हो की चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बदुआ नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ा था और कुमरसार धौरी गेट कांवरिया पथ बंद हो गया था। जिस कारण लाखों कांवरियों को ध्वस्त धौरी पुल के बगल बने डायवर्सन से गुजरकर रास्ता तय करना पड़ा था। जल स्तर घटते से पुनः कांवरिया पथ चालू हो जाने से दुकानदारों के बीच छाई मायूसी भी दूर हो गई है। हालाकि आगे भी लगातार बारिश हुई तो पुनः नदी का जल स्तर बढ़ सकता है। सुल्तानगंज से गंगा जल भरने के बाद कांवर लेकर कांवरिया बाबा नगरी की ओर निकल पड़े हैं। है है महादेव के ना...