देहरादून, अक्टूबर 11 -- रुद्रप्रयाग। शनिवार को सोड़ी में एक युवती ने नदी में छलांग लगाई। अगस्त्यमुनि से अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी को डीसीआर रुद्रप्रयाग से सूचना प्राप्त हुई कि सोडी में एक महिला नदी में बह गई है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने युवती को नदी से सकुशल निकाल लिया था। टीम द्वारा युवती को तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंवाए सुरक्षित रोड हैड तक पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। युवती की पहचान शिक्षा पुत्री देवी लाल उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...