वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के गोरखपुर में एक लड़की को राप्ती नदी में गर्दन तक डूबी देख लोग शोर मचाने लगे। लड़की को देखकर ही लग रहा था कि उसका इरादा खुदकुशी करने का है। लोगों ने उसे खुदकुशी से रोकने के लिए आवाज देकर बाहर आने को कहा। किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर लड़की को नदी से बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई। थाने में लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने हाल ही में बीकॉम किया है। उसके पिता बिहार में फार्मासिस्ट हैं। लड़की की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है। वह खुदकुशी करने के लिए बिहार से गोरखपुर चली आई। यहां वह सीधे राप्ती नदी के किनारे पहुंची। छठ महापर्व के चलते राप्ती नदी के घाटों पर सफाई और साज-सज्जा की गई है। छठ पूजा के लिए वेदियां बनाई गई है। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शनि...