जहानाबाद, सितम्बर 18 -- कुर्था, एक संवाददाता। वंशी थानाक्षेत्र स्थित धरनई पुल से पुनपुन नदी में एक 27 वर्षीय युवक ने कूदकर आत्म हत्या का असफल प्रयास किया। घटना गुरवार दोपहर की है। स्थल पर मौजूद लोगों ने नदी में डूबते युवक को पानी से बाहर निकाला। युवक की पहचान कुर्था निवासी रणधीर गोयल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार निवासी रणधीर गोयल गुरुवार की दोपहर पुनपुन नदी के धरनई पुल पहुंचकर पुल के रेलिंग पर चढ़ने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय पुल पर ग्रामीणों की भीड़ थी। ग्रामीण कुछ समझ पाते कि युवक ने नदी में छलांग लगा दी। ऐसा देख युवक को बचाने के लिये स्थानीय ग्रामीण जाल सहित नदी में उतर गए और पानी मे डूबते युवक को नदी से बाहर निकाला। इस दौरान युवक काफी मात्रा में पानी पी गया था। जिसके कारण उसका पेट काफी फूल गया। ग्र...