कन्नौज, अक्टूबर 14 -- जलालाबाद। काली नदी में रविवार सुबह कथित रूप से पुलिस के डर से कूदे किशोर की तीसरे दिन भी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन की तमाम कोशिशों और बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन के बावजूद युवक का कुछ अता-पता नहीं लग पा रहा है। वहीं इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी रोष और संशय की स्थिति उत्पन्न कर दी है। तेरा रागी के मजरा देवीपुरवा निवासी किशोर धर्मवीर ने रविवार को पुलिस के खौफ से काली नदी में छलांग लगा दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है? कि पुलिस के रवैये से घबराकर उसने यह कदम उठाया। इसके बाद से वह लापता है। मामला बढ़ता देख एसडीआरएफ, फ्लड पीएसी, फायर ब्रिगेड और पीएसी की चार प्लाटूनों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया। दो स्टीमर लगातार नदी के 25 किलोम...