मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने नदी में तैरने वाला रोबोट तैयार किया है। यह रोबोट नदी में तैरकर नदी की गंदगी को साफ करेगा। मैकेनिकल ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में यह रोबोट तैयार किया गया है। एमआईटी में बना रोबोट बिहार के किसी भी इंजीनियिरंग कॉलेज में बननेवाला पहला रोबोट है, जो पानी में तैर सकता है। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोबोट में सेंसर लगा रहेगा, जो नदी में कचरे की पहचान कर उसकी सफाई कर देगा। इस रोबोट को बनाने में एमआईटी के छात्र किशन कुमार, चंदन कुमार और शंकर कुमार शामिल थे। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि एमआईटी में बनाये गये इस रोबोट से उत्तर बिहार की नदियों की सफाई में मदद ली जा सकती है। हमलोग इसका प्रयोग भी करेंगे। बूढ़ी गंडक की सफाई ...