सासाराम, नवम्बर 19 -- परसथुआ, एक संवाददाता। रोहतास-कैमूर की सीमा पर स्थित गोरिया नदी में बाजार का कचरा डंप करने से नदी का पानी दूषित हो रहा है। बताया जाता है कि प्रतिदिन करीब 30 क्विंटल कचरे को नदी में फेंका जाता है। समाजसेवी टुन्ना राय, बनारसी राय, मनोज पाल, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, विवेक कुमार, संजय यादव ने बताया कि कचरे को नदी में डंप करने से कई बार मना किया गया है। थाने में भी शिकायत की गयी। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि जयशंकर प्रसाद ने बताया कि दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी गयी है। मामले में अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...