दरभंगा, जुलाई 2 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान थाने के चौकिया गांव के पास कमला बलान नदी में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला। नदी में महिला का शव देखे जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शव देखने के लिए वहां पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना कुशेश्वरस्थान थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इससे पहले मौके पर स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। थाना अध्यक्ष श्री चौधरी ने कागजी खानापूर्ति कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतका की उम्र 25-26 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है। थाना अध्यक्ष ने आशंका जताई है कि महिला की कहीं दूसरी जगह पर हत्या क...