देवरिया, नवम्बर 21 -- मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के बैरियां ओछी के निकट राप्ती नदी में एक युवक का शव शुक्रवार की शाम को उतराता मिला। जिसकी पहचान स्थानीय कस्बा के एक वार्ड निवासी आशुतोष के रुप में हुई। युवक के शव के मिलने की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। मदनपुर कस्बा के गोला वार्ड निवासी आशुतोष (22) वर्ष पुत्र गिरधारी का शव बड़हलगंज के बैरियां ओछी के निकट राप्ती नदी में उतराता हुआ मिला। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उसकी पहचान की। बताया जा रहा है कि वह विदेश जाने की तैयारी में था, जिसके लिए वह लखनऊ गया था। शुक्रवार को उसका गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र के बैरियां ओछी के निकट राप्ती नदी में शव उतराता हुआ मिला। उधर शव मिलने की जानकारी होने के बाद मां गीता देवी,भाई दिलीप, राहुल व बहन ...