सोनभद्र, जुलाई 14 -- दुद्धी (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी के लांबी गांव में सोमवार सुबह पांगन नदी में अचानक आई बाढ़ में एक बुजुर्ग फंस गया। वह नदी पार जामुन तोड़ने गया था। छह घंटे तक टापू पर बैठकर मदद की गुहार लगाता रहा। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उसे रस्सी के सहारे नदी से बाहर निकाला। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के लांबी गांव निवासी 60 वर्षीय गणेश खरवार सोमवार सुबह करीब 10 बजे पांगन नदी पार कर जामुन तोड़ने गए थे। लौटते वक्त नदी में अचानक तेज बहाव के साथ पानी बढ़ गया। यह देख गणेश एक टापू पर जाकर बैठ गए। वहीं से अपनी जान बचाने की गुहार लगाने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज नदी के इस पार चरवाहों ने सुनी तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। करीब एक दर्जन लोग नदी की छोर पर पहुंच गए। कुछ तैराक नदी में उतरे लेकिन तेज बहाव से नदी पार नहीं कर सके। कई राउंड प्...