बोकारो, जून 9 -- चास प्रतिनिधि। दामोदर, इजरी नदी से अवैध बालू उठाव मामलें पर प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने जांच की मांग किया। रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दामोदर, इजरी नदी से सटे ग्रामीण सड़कों का हाल इस कारण दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहा है। अधिकांश सड़कों पर बालू लदे ट्रैक्टरों के चलने से आमजनों के आवाजाही में परेशानी होने लगा है। लोग इस कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से शहर की ओर बालू लदे ट्रैक्टरों को विभिन्न चौक चोराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से देखा जा सकता है। लेकिन ऐसे गतिविधियों पर जिला, स्थानीय पुलिस सहितख् खनन विभाग मौन है। उन्होंने कहा कि नदी बचाओं आंदोलन के तहत जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...