सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर। कमिश्नर अटल कुमार राय ने नदी पुनरोद्धार के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वृक्षारोपण अभियान समारोह पूर्वक मनाए और पौधारोपण के साथ पौधों को संरक्षित भी करें। कमिश्नर, मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड, वृक्षारोपण, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने विद्युत विभाग को आमजन को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय के तहत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि जानबूझकर त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल बनाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। वही, मंडल के तीनों जनपद रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में कोई कर कसर बाकी न रखे। कहा मंडल के तीनों जनपद एक-एक नदी के पुनरोद्धार के साथ एक वॉटर बॉडी के पुनरोद्धार के लिए ठोस कार्य...