बगहा, सितम्बर 13 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। खेत में यूरिया का छिड़काव कर हरहा नदी पार कर घर लौट रहे किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। इसमें किसान बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके हो-हल्ला से अन्य किसानों वहां पहुंचे। तब मगरमच्छ किसान को छोड़कर नदी में छिप गया। जख्मी स्थिति में किसान को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना शनिवार की सुबह सेमरा थाने के पचगांवा सरेह की है। जख्मी किसान सेमरा थाने के ही पचगांवा के परमेश्वर केवट हैं। जानकारी के अनुसार किसान परमेश्वर केवट शनिवार सुबह हरहा नदी उसपार अपने खेत में यूरिया छिड़कने गया था। वहां से लौटने के दौरान नदी दोबारा पार करने लगे। तभी मगरमच्छ में उसपर हमला कर दिया। उसके दाएं पैर को मगरमच्छ ने जकड़ लिया। उसके चीखने व हो-हल्ला करने पर पास में काम कर रहे झुन्नू केवट डंडा लेकर दौरे और मगरमच्छ पर ...