पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन तथा संबंधित अधिकारियों को लागातार दिशा-निर्देश दिया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य पूरी पारदर्शी, त्रुटिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में पूर्णिया जिला के बायसी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक रंजन के द्वारा बायसी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरवाने हेतु सभी मतदाताओं के घर घर जाकर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को निर्देश दिया गया है। इस दौरान सहायक...