जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के संगत पर - बभना गांव के निवासी मुनारिक यादव (45 वर्ष ) नामक ग्रामीण की सोमवार की शाम नदी में डूबने से जान चली गई। ऊक्त व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम सदर अस्पताल में लाया गया। इस घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति की एक भैंस गांव के समीप हीं दरधा नदी पार कर दूसरे छोर पर चली गई थी। उक्त व्यक्ति अपने मवेशी को लाने गए थे। लौटने के क्रम में भैंस तो पानी से बाहर निकल आयी लेकिन गहरे पानी में चले जाने की वजह से ऊक्त व्यक्ति डूब गए। काफी देर के बाद लोगों को इसकी जानकारी लगी। खोजबीन के क्रम में उनका शव बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...