मधेपुरा, अक्टूबर 7 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के सिंगियान पंचायत होकर गुजरने वाली नदी में सोमवार को करीब पांच बजे नदी पार करने के क्रम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। आनन फानन में परिजनो ने सीएचसा लाया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। सिंगियान पंचायत के वार्ड 10 निवासी सचिन कुमार के पुत्र राजकमल कुमार (13) की नदी में डूबने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार राजकमल नदी पार कर रहा था। उसी दौरान नदी में पानी की गहराई का पता नही चल पाया और बहाव में संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चला गया। लेकिन तेज धारा और पानी पी जाने के कारण वह बेहोश हो गया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ प्रफुल्ल कुमार ने जांच के बाद राजकमल को मृत घोषित कर दिया। वही मौत ...