रामपुर, नवम्बर 28 -- चौकी क्षेत्र के भाऊपुरा गांव में एक बुजुर्ग नदी पार करते समय गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। भाऊपुरा गांव निवासी 72 वर्षीय श्रीपाल बहल्ला नदी पार करते समय बह गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों और मुहल्ले-पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उनका शव नदी से बाहर निकाल लिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मृतक के पोते सुनील कुमार ने प्रभारी निरीक्षक टांडा को प्रार्थना पत्र देकर लिखा कि परिवार स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है। वहीं गाँव में बुज़ुर्ग की मौत से शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...