मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- खेतों से पशुओं का चारा लेने के लिये बैल बुग्गी से हिंडन नदी पार कर रहा था तभी अचानक,नदी में बने गहरे गढ्ढे में बैल बुग्गी डूब गयी, जिससे किसान बच निकला लेकिन हिंडन नदी में डूबने से बैल की मौत हो गयी।ग्रामीणों ने प्रशासन से किसान को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है। शुक्रवार को ग्राम कुल्हेड़ी निवासी किसान शराफत के खेत हिण्डन नदी के दूसरी ओर स्थित है। शुक्रवार को किसान अपने खेतो से पशुओं का चारा लेने के लिये बैल बुग्गी से हिंडन नदी पार कर रहा था तभी अचानक,नदी में बने गहरे गढ्ढे में बैल बुग्गी डूब गयी। किसान बड़ी मुश्किल से नदी से बाहर निकला और उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने बैल को बडी मुश्किल से बाहर निकाला। लेकिन तब तक गहरे पानी में डूबने से बैल दम तोड़ चुका था। बैल की मौत होने से क...