शिमला, जनवरी 28 -- हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लाहौल और स्पीति जिले में आने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक सख्त चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है कि इस जिले में आने वाले पर्यटक अगर यहां से बहने वाली चंद्रा नदी के जमे हुए हिस्से पर चलने या उसे पार करने की कोशिश करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। उन पर ना केवल आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि साथ ही इसके लिए उन्हें हफ्तेभर के लिए जेल में भी बंद रहना पड़ सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या में पर्यटक लाहौल और स्पीति घूमने आ रहे हैं और पुलिस की जानकारी में आया है कि वे कोकसर से टांडी तक नदी के किनारे विभिन्न स्थानों पर जाकर तस्वीरें, सेल्फी और वीडियो बना रहे हैं और इसके लिए जमी हुई नदी के पास जा रहे हैं। पुलिस...